मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के गोबरदाहा जंगल से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये दो प्रेशर आइइडी को सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है. बाद में इन दोनों आइइडी को डिफ्यूज कर दिया गया. सीआरपीएफ 47 वी बटालियन और बिहार पुलिस के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. सदर एसडीपीओ टू चंदन कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन के अधिकारियों के नेतृत्व में पचरुखिया जंगल के आसपास कुछ प्वाइंट चिह्नित कर नक्सलियों की गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया. मौके पर ही सफलता पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया. जंगल में नक्सलियों ने कई जगहों पर प्रेशर आइइडी लगा रखा है, ताकि सर्च ऑपरेशन पर निकलने वाले जवान इसकी चपेट में आ सके. नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार पुलिस अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है