22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : चचेरी दादी के दाह-संस्कार में गये दो किशोरों की सोन में डूबने से मौत

दुखद. नदी के गहरे पानी में दो किशोरों को डूबते देख दो लोगों ने लगायी छलांग

दाउदनगर. दाउदनगर थाना क्षेत्र के काली स्थान घाट के समीप चचेरी दादी की दाह-संस्कार के बाद सोन नदी में नहा रहे दो किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों किशोरों का शव बरामद कर लिया गया है. मृतकों में वार्ड सात के नालबंद टोली निवासी जीतवहन राम के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और सत्येंद्र राम के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार शामिल हैं. दोंनो किशोर वार्ड संख्या सात के पार्षद राजू राम के परिवार से थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगी राम की पत्नी 80 वर्षीया राजकुमारी देवी का निधन हो गया. उनके शव को दोपहर लगभग 2:30 बजे शव को दाह-संस्कार के लिए सोन नदी काली घाट ले जाया गया. शव के अंतिम संस्कार के बाद दोनों किशोर नहाने के लिए सोन नदी में गये. इस दौरान नदी के गहरे पानी में चले चलने जाने से दोनों डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए जितेंद्र राम व शंकर कुमार ने भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन, ये भी डूबने लगे. उन्हें डूबता देख मौजूद विनय पासवान ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दी और समय रहते जितेंद्र राम और शंकर कुमार को बाहर निकाल लिया. वहीं, रवि और पवन को नहीं निकाला जा सका. घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम के साथ दाउदनगर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे ढूढ़ने के बाद रवि का शव और चार घंटे बाद पवन का शव बरामद किया गया. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी, सब इंस्पेक्टर सुदीश कुमार ने गोताखोरों की मदद ली. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को बरामद कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इधर, पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रामकरण पासवान, मुन्ना कुमार ,वार्ड पार्षद राधा रमण पूरी,चिंटु मिश्रा, बसंत कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel