दाउदनगर.
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने की पुलिस ने एक कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या आठ नालबंद टोली निवासी निवासी आदित्य कुमार व रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के विसैनी कला निवासी आकाश कुमार शामिल हैं. एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि बम रोड मोड़ नहर पर वाहन जांच के दौरान एक कट्टा और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक कट्टा, एक बाइक और 1130 रुपये नकद बरामद किया गया है. इस संबंध में दाउदनगर थाना कांड संख्या 349/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि रात्रि में करीब दो बजे पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच की जा रही थी.इसी दौरान उक्त दोनों को हथियार के साथ पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके पास देशी कट्टा कहां से आया और उनकी आगे की क्या योजना थी. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी टीम में पीएसआई अभिषेक कुमार,एएसआई मनोज कुमार ,सिपाही रोहित राज व सुप्रिया कुमारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है