हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों युवक वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता औरंगाबाद/पलामू. पलामू के हुसैनाबाद थाने की पुलिस ने हथियार के साथ औरंगाबाद के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस व बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार दोनों युवक औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं और इनकी पहचान सुमेर कुमार व रविकांत कुमार के रूप में हुई हैं. यह सफलता हुसैनाबाद थाने की पुलिस को वाहन जांच के दौरान मिली है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार चौधरी ने मंगलवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया कि सोमवार की देर शाम हुसैनाबाद-हैदरनगर मुख्य सड़क पर नहर के पास वाहन जांच चलाया जा रहा था. इस दौरान बाइक से दो युवक वहां पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सहित भागने लगे. जवानों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से 12 बोर का कट्टा, 12 बोर की गोली व दो स्मार्टफोन बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों युवक हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इस मामले में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक कालिका राम, आरक्षी विकास राम, हरेंद्र कुमार, रमेश कुमार नट, सहायक आरक्षी उदय कुमार, अमरेश कुमार पासवान, रविंद्र सिंह एवं सुरेंद्र पाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है