22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा स्टडी किट एवं टूल किट, मांगा आवेदन

श्रम संसाधन विभाग बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से चला रही योजनाएं

श्रम संसाधन विभाग बेरोजगार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से चला रही योजनाएं प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क स्टडी किट और टूल किट प्रदान किया जायेगा, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या स्वरोजगार में दक्षता प्राप्त कर सकें. पहली योजना नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत उन अभ्यर्थियों को लाभ दिया जायेगा जो सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं, जैस यूपीएससी, बीपीएससी, नेट, जेआरएफ आदि की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी बिहार राज्य का निवासी हों, कम से कम छह माह पूर्व से नियोजनालय में निबंधित हों, उसकी पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक न हों और उसने किसी सरकारी सेवा हेतु आवेदन किया हो. साथ ही उसकी उम्र और शैक्षणिक योग्यता संबंधित परीक्षा के अनुरूप होनी चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण-पत्रों के साथ 20 जून की संध्या पांच बजे तक जिला नियोजनालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. सभी प्राप्त आवेदनों की जांच उप निदेशक (नियोजन) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को यूपीएससी/बीपीएससी की तैयारी करने वालों को अधिकतम पांच हजार रुपये तक का स्टडी किट और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को 2500 रुपये तक का स्टडी किट प्रदान किया जायेगा. दूसरी योजना नियोजन सेवा का विस्तार योजना है, जिसके अंतर्गत स्वरोजगार की दिशा में बढ़ते हुए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने के बाद टूल किट मुहैया कराया जायेगा. इसमें प्रमुख ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर आदि शामिल हैं. इस योजना के लिए भी अभ्यर्थी को बिहार का निवासी होना चाहिए, छह माह पूर्व से नियोजनालय में निबंधित होना चाहिए, पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया होना आवश्यक है. यदि कोई अभ्यर्थी संबंधित कार्य में दक्ष है और उसके पास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र है, तो तीन माह से कम अवधि का प्रशिक्षण भी मान्य होगा. योजना के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. इच्छुक अभ्यर्थी अपने प्रमाण-पत्रों के साथ 20 जून की शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं. उप निदेशक (नियोजन) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चयनित युवाओं को अधिकतम 15 हजार रुपये तक का टूल किट प्रदान किया जायेगा. लाभुकों के चयन में नियोजनालय में निबंधन की वरीयता को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी. यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को इन दोनों योजनाओं में से केवल एक का ही लाभ मिल सकेगा. साथ ही जो अभ्यर्थी पहले ही स्टडी किट या टूल किट प्राप्त कर चुके हैं, वे पुनः इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए नियोजनालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel