हसपुरा. थाना क्षेत्र के डिंडिर पंचायत के सत्यदेव नगर से 45 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है. पुलिस ने ग्रामीणों को गवाह बनाते हुए औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली की सत्यदेव नगर जंगल में एक पेड़ के नीचे महिला का शव है. दलबल के साथ पुलिस सत्यदेव नगर पहुंची और शव कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . उन्होंने बताया की शव के समीप हवाई चप्पल पड़ा हुआ था. मृतक का शव देखने से पता चल रहा था कि शव दो-तीन दिन पहले का है. प्रथम दृष्टया पता चल रहा है कि महिला कहीं जा रही होगी और भीषण गर्मी की चपेट में आ गई और वही उसकी मौत हो गई होगी. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट पता चलेगा. उन्होंने बताया कि शव का पहचान नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है