हसपुरा.
प्रखंड के अहियापुर गांव में पूर्व मंत्री स्व रामविलास सिंह की 16वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. सबसे पहले नवनिर्मित स्व रामविलास सिंह स्मृति पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया. इसके बाद गोह विधायक भीम कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री की प्रतिमा का अनावरण किया. उपस्थित तमाम लोगों ने मालार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. विधायक भीम कुमार सिंह ने अनावरण करते हुए कहा दिवंगत पूर्व मंत्री रामविलास सिंह एक समाजवादी चिंतक थे. उन्होंने जाति तोड़ो- समाज जोड़ों का जो नारा दिया था, वह सब कुछ आज चरितार्थ हो रहा है. उन्होंने दाउदनगर को अनुमंडल बनाने की लड़ाई लड़ी और सफलता भी मिली. उनका जिला बनाने का सपना अधूरा रह गया. उनके अधुरे सपने को पूरा करने के लिए आगे आना होगा. पूर्व विधायक रवींद्र सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की. उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक व्यक्ति नहीं विचार थे. उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. वे समतामूलक समाज के पूरोधा थे. अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह व संचालन सुमेश कुमार ने किया. रामदेव महतो, जिला परिषद अरविंद यादव, जिप प्रतिनिधि शैलेश यादव, पूर्व प्रमुख संजय मंडल, डॉ सीपी सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, रवींद्र यादव,राजू यादव, मनीष यादव, दिनेश राम, दीनदयाल सिंह , परमानंद सिंह, वृजनंदन सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है