22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव के कंचनपुर में पशु चिकित्सालय के भवन का हुआ शुभारंभ

प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि इस चिकित्सालय में आस-पास के कई गांवों के पशुपालकों को पशु संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा

देव. देव प्रखंड क्षेत्र के एरौरा पंचायत के पुराने सामुदायिक भवन में बुधवार को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक मगध क्षेत्र गया के डॉ निर्मल कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ श्याम किशोर, एरौरा मुखिया निरंजन साव, गयाजी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी ठाकुर बलवंत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर किया. कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा पदाधिकारी (चलंत) डॉ शैलेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि इस चिकित्सालय में आस-पास के कई गांवों के पशुपालकों को पशु संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा. जब तक स्थायी रूप से अपना पशु-चिकित्सालय नहीं बन जाता है, तब-तब इसी सामुदायिक भवन से ही पशुओं से संबंधित सभी प्रकार की इलाज जारी रहेगा. पशुओं से संबंधित सभी दवाओं के साथ-साथ पशु का बंध्याकरण, टीकाकरण सहित अन्य पशु से संबंधित सभी बीमारी का इलाज सुचारू रूप से किया जायेगा. मुखिया निरंजन साव ने प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खुलने पर सरकार का आभार जताया है. ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में पशु चिकित्सालय नहीं रहने के कारण क्षेत्र के पशुपालकों को झोला छाप पशु-चिकित्सको पर आश्रित रहना पड़ता था या प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय जाने को मजबूर रहते थे. पशु चिकित्सालय के बनने से क्षेत्र के पशुपालकों को सुविधा प्रदान होगी. इस मौके पर अजीत कुमार, पम्मी कुमारी, आनंद कुमार यादव, टुनु यादव, प्रभु यादव, रामकेश्वर यादव, रणविजय पासवान, संजय गुप्ता सहित पशुपालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel