औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट स्थित योजना भवन में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम श्रीकांत शास्त्री के आदेशानुसार आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता जय प्रकाश नारायण शामिल हुए. सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाढ़ से पहले की तैयारियों, बाढ़ के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों तथा बाढ़ के बाद की प्रक्रिया की जानकारी आमलोगों को प्रदान करना था. इस दौरान राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम द्वारा विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. टीम ने बाढ़ और पूर्व बाढ़ तैयारी, डूबने की स्थिति में बचाव तकनीक तथा सांप काटने पर प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने भी भाग लिया और आयोजन की सफलता में अहम योगदान दिया. इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. अपर समाहर्ता जय प्रकाश नारायण ने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि जनसहभागिता का विषय है. यदि हम सभी समय रहते सचेत और प्रशिक्षित हों, तो किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रतिभागियों को जागरूकता संबंधित हैंडबुक, पोस्टर और प्राथमिक उपचार सामग्री वितरित की गई. आपदा प्रबंधन शाखा ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में और भी प्रभावी तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया, ताकि जनसामान्य को आपदा प्रबंधन के प्रति और अधिक जागरूक एवं सक्षम बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है