बेला पंचायत के रामनगर दलित बस्ती में कराया जा रहा नाला निर्माण
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.बेला पंचायत के रामनगर टोला दलित-महादलित बस्ती के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने नगर पर्षद अध्यक्ष व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि बेला के रामनगर टोला जो दलित व महादलित बस्ती है, उस बस्ती में करमा रोड से पश्चिम दिशा की ओर आठ से 10 फुट में ग्रामीण सड़क योजना से पीसीसी रोड बना है. इस सड़क से रामनगर, धबौल व मित्र बिगहा के ग्रामीणों का आवागमन होता है और वह एकमात्र सड़क है, जो काफी संकीर्ण भी है. उस संकीर्ण सड़क पर नगर पर्षद द्वारा बिना ग्रामीणों के सहमति एवं योजना की जानकारी दिये नाला का निर्माण कराया जा रहा है. आठ से 10 फुट के रोड में छह फुट का नाला निर्माण कराया जा रहा है. नाला निर्माण के लिए बार-बार कर्मियों द्वारा जेसीबी से गड्ढा खुदवाया जा रहा है. जब ग्रामीणों ने योजना के बारे में जानकारी मांगी तो उन लोगों को जानकारी भी नहीं दी गयी और जबरन धमकी देते हुए नाला का निर्माण कराया जाने लगा. ग्रामीणों का कहना है कि करमा रोड काफी चौड़ी सड़क है. इस सड़क पर नाली का निर्माण होना चाहिए, लेकिन कम चौड़ी वाली संकीर्ण रास्ते से नाला का निर्माण कराया जाना समझ से परे है. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पर्षद के कर्मियों द्वारा नाला निर्माण के दौरान दबंग प्रवृत्ति के लोगों को खड़ा कर नाले की खुदाई कराई जा रही है. संकीर्ण रोड में नाला निर्माण के लिए सड़क को तोड़ने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है.
जब रोड की स्थिति खराब थी तो कोई भी देखने नहीं जाता था
ग्रामीणों का कहना है कि जब रोड की स्थिति खराब थी तो कोई भी देखने नहीं जाता था. दलितों के तमाम गुजारिश के बाद रोड बना. बड़ी बात यह है कि नगर पर्षद का नाला नगर पर्षद क्षेत्र से न होकर ग्राम पंचायत के गांव से बाहर निकाला जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी है कि नाला निर्माण को रोका जाये और करमा रोड होते हुए नाला का निर्माण कराया जाये. पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष रूपा पासवान ने बताया कि ग्रामीणों की मांगे जायज है. नगर पर्षद द्वारा जबरन नाले का निर्माण कराया जा रहा है. उसी जगह पर ये लोग बसे हुए है. अगर उस संकीर्ण रास्ते पर नाला बनाया जायेगा तो उससे दुर्गंध आयेगी. गंदे पानी और दुर्गंध से बीमारियों का खतरा बना रहेगा. किसी भी हाल में दलितों की बस्ती से नाला का निर्माण नही होने देंगे. कर्मियों द्वारा दलितों को धमकाया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नही चलेगा. दलित बस्ती से किसी भी हाल में नाला का निर्माण नही होने देंगे. इस दौरान कमलेश पासवान, मोहन कुमार, जितेंद्र राम, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, संगीता देवी, मीना देवी, मंजू देवी, मिथिलेश राम, रामरूप राम, मदन राम, ललन राम, मनोज राम, मंटू पासवान, संजू कुमार आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है