विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण किया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जिले में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता, निगरानी व पर्यवेक्षण कार्य संचालित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी ने ओबरा, दाउदनगर, रफीगंज, गोह व हसपुरा का भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंडों में कार्यरत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र की भौतिक जांच की गई एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. उन्होंने संबंधित निर्वाचन पदाधिकारियों के वितरण कार्य की प्रगति, गणना प्रपत्र की उपलब्धता, अद्यतन प्रविष्टियों की गुणवत्ता, त्रुटिरहित विवरण सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तथा पूर्ववर्ती मतदाता सूची से तुलना आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नामांकित होने से वंचित न रहे एवं प्रत्येक परिवार तक गणना प्रपत्र की सुलभता सुनिश्चित की जाए. हसपुरा प्रखंड अंतर्गत देवकुंड एवं गोह प्रखंड के हथियारा में स्वयं मतदाताओं के घर जाकर उन्हें गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा समय पर सही विवरण एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, एक लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है. अपने मताधिकार को सुरक्षित एवं सुनिश्चित करने के लिए सभी योग्य नागरिक समय पर अपने विवरण अपडेट करें एवं नाम जुड़वाएं. बताया कि 26 जुलाई तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रत्येक परिवार के सभी योग्य सदस्यों का विवरण संकलित किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने स्वयं भरा एन्युमेरेशन फॉर्म, किया जागरूक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा स्वयं अपना गणना प्रपत्र भरकर इस महत्त्वपूर्ण जन-प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई गई. उन्होंने बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराए गए प्रपत्र को ध्यानपूर्वक भरते हुए यह संदेश दिया कि सभी नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति सजग रहें तथा मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों को सत्यापित करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम नए मतदाताओं के नाम सम्मिलन, त्रुटियों के संशोधन तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन हेतु अत्यंत आवश्यक है. इस प्रक्रिया में भाग लेना प्रत्येक पात्र नागरिक का लोकतांत्रिक कर्तव्य है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि जो व्यक्ति एक जुलाई 2025 की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर चुके हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु निर्धारित प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है