22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इवीएम एप से बाल संसद का कराया गया मतदान

प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, जल एवं पर्यावरण मंत्री, खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री, पुस्तकालय मंत्री और बाल सुरक्षा मंत्री के पद पर कक्षा छह से आठ के उम्मीदवार बच्चों के लिए वोट डाला गया.

रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय धनावां में बाल संसद चुनाव के लिए इवीएम एप से मतदान कराया गया. बाल संसद अंतर्गत 14 सदस्य जिसमें सात मंत्री और सात उपमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, जल एवं पर्यावरण मंत्री, खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री, पुस्तकालय मंत्री और बाल सुरक्षा मंत्री के पद पर कक्षा छह से आठ के उम्मीदवार बच्चों के लिए वोट डाला गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षक रंजीत कुमार, शिक्षिका शाहिदा परवीन, अख्तरी खातून, शम्मा परवीन, फरजाना परवीन, कहकशां खातून एवं नवनियुक्त शिक्षिका रिचा कुमारी के सहयोग से इवीएम एप द्वारा मतदान संपन्न कराया गया. सभी वोटर बच्चे पंक्तिबद्ध होकर अपने आधार कार्ड के साथ एक मतदाता पर्ची लिए रहें जिसमें उनका नाम, कक्षा और क्रमांक अंकित था. मौके पर प्रखंड के डेमो विद्यालय के प्रशिक्षक अभय कुमार ने अपना सहयोग प्रदान करते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया. उन्होंने बताया कि बाल संसद के सदस्य विद्यालय के प्रबंधन, कक्षा-कक्ष में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने एवं स्वयं के अंदर नेतृत्व कौशल जगाने तथा जिम्मेदारी उठाने में अधिक से अधिक सहायता प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel