22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज के समय में कचरा प्रबंधन बना एक प्रमुख चुनौती : ज्योतिष

दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में वेस्ट मैनेजमेंट एंड यूटिलाईजेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में वेस्ट मैनेजमेंट एंड यूटिलाईजेशन विषय पर सेमिनार आयोजित दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम के निर्देशानुसार आइक्यूएसी के तत्वावधान में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट एंड यूटिलाईजेशन विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. अध्यक्षता करते हुए आइक्यूएसी प्रभारी डॉ ज्योतिष कुमार ने वेस्ट और यूटिलाईजेशन शब्दों का अर्थ समझाते हुए कहा कि आज के समय में कचड़ा प्रबंधन एक प्रमुख चुनौती बन गया है. इसमें भी इ -कचड़ा पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए मुख्य समस्या के रूप में सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज का सेमिनार बहुत ही ज्वलंत मुद्दे पर आयोजित है, जिसमें विद्यार्थियों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. सेमिनार के मुख्य वक्ता रसायन शास्त्र के सहायक प्राचार्य डॉ सुमन शेखर ने अपना व्याख्यान वेस्ट हीट पर देते हुए कहा कि पर्यावरण में उर्जा कई रूपों में बर्बाद हो जाता है, जिसे वेस्ट हीट कहते हैं. इस वेस्ट हीट को ऊर्जा में बदला जा रहा है. इस वेस्ट हीट से परिवर्तित ऊर्जा बड़े पैमाने पर उपयोग में लाया जा सकता है. टाटा स्टील में वैज्ञानिक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने वेस्ट हीट से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाला डिवाइस बनाया है. इस तरह के नए कार्य भारत में पिछले दस वर्षों से हो रहे हैं परंतु अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्रों में यह कार्य कई दशकों से होता आ रहा है. रसायन शास्त्र के बीए से मेस्टर पाँच के मधु कुमारी एवं रौशन कुमार, इतिहास सेमेस्टर-5 के अनुराग एवं शंभू तथा अंग्रेजी सेमेस्टर तीन की छात्राओं गुड़िया, नीरु व ज्योति ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखी. संचालन अंग्रेजी विभाग बीए सेमेस्टर तीन की छात्रा गुड़िया कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की ही छात्रा मनीषा कुमारी ने किया. मौके पर कॉलेज के पीआरओ डॉ देव प्रकाश सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel