मदनपुर. प्रेमी संग मिलकर पति का गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित रीता देवी थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव की रहने वाली है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात आजाद बिगहा गांव में 43 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली व इसमे शामिल आरोपितों की पहचान की. इस हत्या में मृतक सुनेश्वर भुइंया की पत्नी भी शामिल थी. प्रेम प्रसंग मामले में इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या -273/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है