27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, छह घंटे तक सड़क जाम

परिजनों ने डॉक्टारों पर ऑपरेशन व इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

गोह. गोह के एक निजी अस्पताल में सोमवार को प्रसव के लिए भर्ती एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतका की पहचान रफीगंज प्रखंड के आंती थाना क्षेत्र के बिरनावा गांव निवासी नागेंद्र यादव की पत्नी सोनी देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. मौत की खबर फैलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए शव को सड़क पर रखकर लगभग छह घंटे तक गोह-रफीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बिना जांच किये ही किया ऑपरेशन, मृत बच्ची का हुआ जन्म अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप है कि सोमवार की सुबह नागेंद्र यादव अपनी पत्नी सोनी देवी को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल ले गये थे. भर्ती के तुरंत बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बिना किसी प्राथमिक जांच के ही महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान बच्ची का जन्म तो हुआ, लेकिन वह मृत थी. ऑपरेशन के बाद चिकित्सक ने बताया कि सोनी देवी को खून की कमी है, जिसके बाद आनन-फानन में उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गया ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सुनते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के सामने रख दिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी वहां जुट गये और सड़क पर आगजनी व प्रदर्शन करते हुए मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत जैसे ही स्थिति बिगड़ने लगी, गोह थानाध्यक्ष मो इरसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीओ अजय कुमार सिंह के साथ मिलकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. वैसे जाम में स्कूल वाहन और स्कूली बच्चे भी फंसे रहे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मृतका के शव से लिपटकर पति नागेंद्र यादव, सास कलावती देवी, ननद कुसुम कुमारी, ससुर बिगन यादव सहित अन्य परिजन पिंटू, ब्रजेश, सिंटू आदि का रोते-रोते बुरा हाल था. मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयी थीं. परिजनों का कहना था कि यह मौत लापरवाही से हुई है. न जांच हुई, न समय पर सही इलाज. जब स्थिति बिगड़ी, तो गया रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel