औरंगाबाद ग्रामीण.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ के समीप अचानक चलती बाइक का टायर पंक्चर हो जाने से एक महिला गिरकर घायल हो गयी. घायल की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के डीहरा गांव निवासी गगन ठाकुर की पत्नी रितु देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से औरंगाबाद शहर जा रही थी. इसी दौरान जोगिया मोड़ के समीप उसका बाइक का टायर अचानक पंक्चर हो गया तो बाइक अनियंत्रित हो गया, जिससे महिला बाइक से गिरकर घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने महिला को इलाज के किये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के हायर सेंटर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है