कर्मचारी माली थाना क्षेत्र के महुली गांव का था निवासी औरंगाबाद/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट में काम करने के दौरान सेफ्टी वायर टूटने से 40 वर्षीय युवक की गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान माली थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी ललन यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जितेंद्र पिछले पांच वर्षों से पीइ रिएक्टर प्राइवेट कंपनी के तहत संविदा पर काम कर रहा था. एनटीपीसी में वह रिगर के पद पर कार्यरत था. बुधवार की सुबह वह लगभग 51 फुट की ऊंचाई पर सेफ्टी वायर के जरिये चढ़कर काम कर रहा था. काम करने के दौरान ही अचानक सेफ्टी वायर टूट गया और नीचे गिरकर उसकी मौत हो गयी. नीचे गिरते ही अन्य मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद निजी कंपनी के पदाधिकारी व एनटीपीसी के पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद अन्य मजदूरों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर बदहवास परिजन एनटीपीसी प्लांट में पहुंचे. एनटीपीसी कर्मियों ने घटना की सूचना नरारी कला खुर्द थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस की टीम एनटीपीसी प्लांट पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर, मौत की सूचना पर इंटक संगठन महामंत्री भोला यादव मौके पर पहुंचे और कर्मियों से बातचीत की. इसके बाद उनके परिजनों को निजी कंपनी द्वारा मुआवजा राशि दिये जाने का आश्वासन दिया गया. बताया गया कि मृतक की पत्नी पाना देवी को आजीवन तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेगा. वहीं, योग्यता के अनुसार मृतक के एक आश्रित को कंपनी में नौकरी भी दी जायेगी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा है. परिजनों ने बताया कि मृतक के एक बेटा व एक बेटी है. इस घटना के पीछे वह भरापूरा परिवार छोड़कर चला गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बैरिया पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मजदूर की मौत के बाद कंपनी व प्लांट द्वारा मुआवजा राशि दिये जाने की घोषणा की गयी है. जब मृतक का बेटा 18 वर्ष का हो जायेगा तो उसे कंपनी में नौकरी भी मिल जायेगा, जिससे परिजनों को सहायता मिलेगी. नरारी कलां खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है