22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार रथ को रमेश चौक से किया रवाना

30 मई को बिक्रमगंज के दुर्गाडीह मैदान में देश के प्रधानमंत्री की जनसभा होगी

औरंगाबाद नगर.

रविवार की सुबह बिहार सरकार के मंत्री कृष्णा नंदन पासवान ने झंडी दिखाकर भाजपा के प्रचार रथ को रवाना किया. उक्त संदर्भ में मंत्री ने कहा कि 30 मई को बिक्रमगंज के दुर्गाडीह मैदान में देश के प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा होने जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का प्रथम आगमन है. उक्त सभा में प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. नुक्कड़ सभा में बोलते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रदेव यादव व पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने आम लोगों से पीएम की सभा में शामिल होने का आह्वान किया. मौके पर जदयू नेता अशोक कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री ऋषि कुमार सिंह, पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री विकास कुमार, भाजपा के वरीय नेता संजय कुमार सिंह, विक्रांत प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख राजेंद्र पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश के वरीय नेता दीपक शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद जिले से उक्त सभा में लगभग 50 हजार लोगों को पहुंचने की संभावना है. कार्यकर्ता हर एक क्षेत्र में हर एक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel