आउटसोर्सिंग संविदा के तहत कार्य कर रहे कर्मियों ने की बैठक
औरंगाबाद/ अंबा.
बिहार राज डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच व डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आवाह्न पर जिले के विभिन्न भागों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आउटसोर्सिंग संविदा के तहत कार्य कर रहे अन्य कर्मी विगत पांच दिनों से हड़ताल पर है. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से विभिन्न विभागों में कंप्यूटराइजेशन से संबंधित कार्य ठप पड़ा है. आंदोलन को अधिक प्रभावशाली बनाने व संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कर्मियों की बैठक औरंगाबाद में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय व संचालन जिला सचिव विजय सिंह ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर व कंप्यूटर ऑपरेटर तकरीबन 20 वर्षों से सरकार के कार्यालय विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर ईमानदारी से कार्य करते हैं, जिससे विभागीय कार्यों का निष्पादन समय होता है. इसके बावजूद भी हम सभी को किसी तरह की सरकारी सेवा का लाभ नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि समान कार्य के बदले समान वेतन देने का आदेश जारी है. इसके बावजूद भी कम वेतन देकर सरकार हम सभी को प्रताड़ित कर रही है. बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष रामजी सिंह, सुशील कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार आदि थे. विदित हो कि विभिन्न मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 17 जुलाई से अनिश्चितकाल हड़ताल पर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है