23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋषि-ऋषिकाओं से विरासत व वरदान में मिला योग

पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान समिति एवं पतंजलि महिला समिति के तत्वावधान में नगरवासियों के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया

दाउदनगर.

योग दिवस पर शहर के पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान समिति एवं पतंजलि महिला समिति के तत्वावधान में नगरवासियों के सहयोग से योग शिविर का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता, नगर पर्षद के इओ ऋषिकेश अवस्थी, योगाभ्यासी राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, पतंजलि किसान प्रभारी बृजमोहन शर्मा, योग शिक्षक शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया. योग शिक्षक सोनालाल ने योग प्राणायाम कराया. इधर दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में प्राचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम के निर्देशन में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

अनुमंडल अस्पताल में मनाया गया योग दिवस

अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नम्रता प्रिया, चिकित्सक डॉ राजेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, अनुमंडल लेखा प्रबंधक सुनील कुमार ने योग दिवस का उद्घाटन किया. डॉ नम्रता प्रिया ने कहा कि अपने व्यस्त दैनिक जीवन में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए कुछ समय निकालकर योग करने की आवश्यकता है. योग शिक्षक डॉ विजय कुमार ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का योगाभ्यास कराया.

राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में मनाया गया योग दिवस

राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में योग दिवस पर शारीरिक शिक्षक योग शिक्षक उदय कुमार के निर्देशन में योगासन कराया गया. औरंगाबाद से आये हवलदार लाल बहादुर सिंह एवं एनसीसी के बच्चों तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में योगाभ्यास किया. एसोसिएट एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कुमार रविरंजन के निर्देशन में योग दिवस मनाया गया. पंचायत भवन में योग दिवस-अंछा पंचायत भवन में सरपंच उषा देवी की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया. योगाभ्यास कराया गया. मौके पर रोजगार सेवक चंद्रशेखर, सरपंच सचिव अनीता देवी, विकास मित्र राजकुमार, ग्रामीण सतीश सिंह, साहेब सिंह, लखन राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel