22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय परंपराओं का हिस्सा रहे योग को मिली वैश्विक पहचान : जिला जज

व्यवहार न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

व्यवहार न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मनाया योग दिवस औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन हुआ. योग के प्रति जागरूक करते हुए प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को योग करने के लिए प्रेरित किया. इसमें परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य भूषण आर्या, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विश्व विभूति गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता और प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए. योग शिक्षक योगेंद्र भूषण ने विभिन्न योग के आसनों का अभ्यास कराया. जिला जज ने प्रत्येक व्यक्ति को योग को दिनचार्या में शामिल करना चाहिए. योग भारत में आदि काल से चला आ रहा है जिसकी पहचान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है. योग भारतीय परंपराओं तथा ऋषि मुनियों का आदिकाल से हिस्सा रहा है जो अब अपना वैश्विक पहचान बन गयी है. प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने भी योग के महत्व को बताते हुए कहा कि अगर व्यक्ति योग को जीवन में आत्मसात करता है तो वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य होता है. स्वस्थचित व्यक्ति कई समस्याओं को अपने पास आने से रोक लेता है. उन्होंने बताया गया कि इस बार योग का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है. औरंगाबाद मंडल कारा, दाउदनगर उपकारा तथा बच्चों से संबंधित सुरक्षित स्थान भंडीह में भी योग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसमें मुख्य कानूनी बचाव अधिवक्ता युगेश किशोर पांडेय, सहायक कानूनी बचाव अधिवक्ता चंदन कुमार मिश्रा, उप मुख्य कानूनी बचाव अधिवक्ता मुकेश कुमार एवं सहायक कानूनी बचाव अधिवक्ता रंधीर कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel