गोह.
उपहारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 30 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक की पहचान सकरडीह गांव निवासी रामराज चौधरी के पुत्र लूटन चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी कर लूटन चौधरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इधर थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है