Bihar Crime: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पतेड़-तेलबिगहा रोड पर रविवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. करीब चार घंटे बाद मृतक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के इचोई गांव निवासी शत्रुघ्न पासवान के रूप में हुई. हत्या बड़ी बेरहमी से की गयी थी. हत्यारों ने शत्रुघ्न पासवान के दोनों हाथ पीछे की ओर बांध दिये और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. सरपंच महेश कुमार सुमन ने आशंका जतायी कि संभवतः शराब पीने के बाद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा.
घटना स्थल से एक झोला, बियर कैन और प्लास्टिक के ग्लास बरामद
घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक झोला, बियर कैन और प्लास्टिक के ग्लास बरामद हुए हैं, जिससे यह संदेह और गहरा गया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी.
सोशल मीडिया से लाश की हुई पहचान
सुबह सड़क किनारे शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग शव को देखने पहुंचे. मृतक की पहचान के लिए शव का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया. कुछ घंटों बाद यह फोटो मृतक के परिजनों तक पहुंचा, जिसके बाद उसकी पहचान शत्रुघ्न पासवान के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न पासवान ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.
शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति बुला कर ले गया था शत्रुघ्न को
थाना क्षेत्र के इचोई टोला, लक्ष्मीपुर निवासी शत्रुघ्न पासवान की वजीरगंज थाना क्षेत्र में हत्या की सूचना मिलते ही रविवार को उनके घर में कोहराम मच गया. बदहवास हालत में उनकी पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें बुलाकर अपने साथ ले गया था, जिसे घर वाले पहचानते नहीं थे. इसके बाद शत्रुघ्न रात में घर वापस नहीं लौटे. रातभर परिजन उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि शत्रुघ्न पासवान ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनके छोटे बेटे विकास की पांच वर्ष पूर्व बोधगया थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा करीब एक वर्ष पूर्व पहली पत्नी के पुत्र इंदल की पत्नी ने अपनी बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके मामले में पिता और पुत्र जेल भी जा चुके हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शव का इंतजार और पुलिस को सूचना
घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया. परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे थे. शत्रुघ्न की पत्नी ने बताया कि किसने और क्यों हत्या की, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है. घटना की जानकारी वजीरगंज थाना को दे दी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बांका: पति की मौत के 4 साल बाद पत्नी की मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया