23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सुरक्षा इंतजाम के नाला निर्माण बना जानलेवा! निर्माणाधीन नाला का छड़ घुसने से एक्सिस बैंक के कर्मी की हुई मौत

Aurangabad: दाउदनगर में नाला निर्माण के दौरान छड़ घुसने से एक्सिस बैंक कर्मी रंजन पांडेय की मौत हो गई. सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. नगर पर्षद पर लापरवाही का आरोप.

Aurangabad News: औरंगाबाद जिले दाउदनगर शहर में एक हृदय विदारक घटना घटी है.नगर पर्षद द्वारा बनाए जा रहे नाला के छड़ घुसने से एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. घटना मंगलवार के सुबह की है. मृतक की पहचान एक्सिस बैंक के क्लर्क 27 वर्षीय रंजन पांडेय के रुप में की गई है. वे एक्सिस बैंक के ऑफिसर सेल के पद पर पदस्थापित थे. वे मूल रुप से आरा के रहनेवाले थे. 

बैंक कर्मी के शरीर में घुसा छड़ 

वे दाउदनगर शहर के बम रोड में किराए के मकान में रहते थे.मंगलवार की सुबह जगन मोड़ पर धोबी की दूकान परकपड़े लाने गए थे. धोबी की दूकान के आगे नाला बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे में छड़ बांधा हुआ था. कपड़ा लेकर वापस लौटने के क्रम में असंतुलित होकर गड्ढे में गिर पड़े और दो छड़ उनके शरीर में घुस गया. उन्हें गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. 

मौके पर पहुंचे सहकर्मी 

घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.घटना की जानकारी मिलते ही एक्सिस बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक पंकज प्रभाकर समेत सभी बैंक कर्मी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए. शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना की सूचना बैंक के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव, पूर्व उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह ,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, भास्कर तिवारी समेत कई लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घटना दुख जताया.दसरी ओर,इस घटना में बैंक कर्मी की मौत के बाद स्थानीय नागरिकों में रोष देखने को मिला. 

Also Read: मर्डर केस बना पहेली, मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या

लोगों ने क्या कहा ? 

लोगों का कहना है कि नगर पर्षद द्वारा काफी दिनों से गड्ढा खोदकर छोड़ कर दिया गया है.कई दिनों से छड़ बांध कर छोड़ दिया गया है. चार दिनों से काम भी बंद था, जिसका कारण मुहर्रम का जुलूस बताया गया था. नाला के गड्ढे से बांधे गए छड़ का हिस्सा निकला हुआ था,जिसके शरीर में घुसने से बैंक कर्मी की मौत हुई है. कोई सुरक्षात्मक उपाय भी नहीं किए गए थे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel