Bagaha News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा को रेल मंत्रालय ने एक और सौगात दिया है. मंत्रालय द्वारा बगहा में एक और आरओबी का निर्माण कराया जाएगा. यह आरओबी बगहा व सेमरा मेन रोड पर चीनी मिल के पास रेलवे गुमटी पर होगा. जल्द ही इंडियन रेलवे इसकी प्रक्रिया शुरू करेगी. इसकी जानकारी वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने दी है.
रेल मंत्री से की गई थी मांग
वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों रेल मंत्री बगहा पहुंचे थे. उस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बगहा सेमरा मेन रोड पर स्थित रेलवे गुमटी पर आरओबी की मांग की गई थी. इसे लेकर 13 मार्च को रेलवे व बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें बगहा सेमरा मुख्य सड़क पर चीनी मिल के पास रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिली है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही विभागीय स्तर पर इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें, बगहा में यह तीसरा आरओबी होगा.
सांसद ने भी की आरओबी की मांग
दूसरी तरफ वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने भी बगहा सेमरा मेन रोड और एनएच 727 बी पर रामपुर रेलवे गुमटी पर आरओबी की मांग की है. रेलवे की तरफ से फिलहाल सरकार की तरफ से डीपीआर तैयार किया जा रहा है. डीपीआर तैयार होने के बाद इस आरओबी के भी निर्माण की स्वीकृति मिल जाएगी. तीसरे आरओबी के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि चीनी मिल के पास रेल गुमटी पर आरओबी निर्माण हो जाने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
ALSO READ: CM Nitish Gift: एक साल के भीतर 5400 KM सड़क बनाने का टारगेट सेट, सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान!
ALSO READ: Bihar Crime: मुखाग्नि देने वाले भाई ने ही की हत्या, पाप छुपाने के लिए रचा षड्यंत्र