24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलगप्पे को लेकर पति-पत्नी में शुरू हुआ विवाद, दहेज प्रथा तक पहुंचा, बुलानी पड़ी पुलिस…

Banka News: मामला बांका जिला के जगतपुर मोहल्ले का है. यहां रहने वाले पति सुधांशु राज्य और पत्नी सपना कुमारी ने सोमवार शाम को गोलगप्पे की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. पति ने अपनी पत्नी और मां के लिए गोलगप्पे की प्लेट ऑर्डर की थी. लेकिन पत्नी इस बात को लेकर गुस्सा हो गई कि पति ने गोलगप्पे की प्लेट पहले उसे न देकर अपनी मां को क्यों दे दी.

Banka News: बिहार के बांका में पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण गोलगप्पा बना. बता दें कि गोलगप्पा खाने को लेकर पति-पत्नी आपस में भिड़ गए. पति अपनी मां और पत्नी के साथ नजदीक के मार्केट आया था. तीनों गोलगप्पे खाने के लिए एक दुकान पर रुके. फिर पति ने दुकानदार से तीन प्लेट गोलगप्पा बनाने को कहा. सबसे पहले पति ने अपनी मां को गोलगप्पे की प्लेट दी यह देख पत्नी गुस्से से आग बबूला हो गई. कहने लगी कि गोलगप्पे की प्लेट तुमने मुझे पहले क्यों नहीं दी? बस फिर क्या हुआ …पति और पत्नी की दुकान के पास हीं बहसबाजी के बाद लड़ाई शुरू हो गई.

दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया. पति भी कम कहां था उसने भी अपने परिवार वालों को बुला लिया. दोनों पक्षों के बीच फिर जमकर लाठी डंडे बरसें. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ गया. पुलिस के आते ही दोनों पक्ष गोलगप्पे की बात छोड़ एक दूसरे पर कुछ और ही आरोप लगाने लगे. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं तो वहीं पति ने आरोप लगा कि पत्नी उसकी मां की सेवा नहीं करती. हमेशा जवाब देते रहती है. पुलिस ने फिर बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई.

मामला बांका जिला के जगतपुर मोहल्ले का है. यहां रहने वाले पति सुधांशु राज्य और पत्नी सपना कुमारी ने सोमवार शाम को गोलगप्पे की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. पति ने अपनी पत्नी और मां के लिए गोलगप्पे की प्लेट ऑर्डर की थी. लेकिन पत्नी इस बात को लेकर गुस्सा हो गई कि पति ने गोलगप्पे की प्लेट पहले उसे न देकर अपनी मां को क्यों दे दी.

एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

सुधांशु ने भी अपने भाई हिमांशु और परिवार के अन्य सदस्यों को घटना स्थल पर बुला लिया था. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर खूब लाठियां और डंडे बरसाईं. इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल भी हो गए. हंगामा बढ़ा तो स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

तब सपना ने कहा कि मेरा पति, सास और ससुराल वाले आए दिन मुझसे एसी ( एयर कंडीशनर ) की मांग करते रहते हैं. कहते हैं कि अपने मायके से एसी लाओ. जब मैं मना करती हूं तो मुझे ससुराल वाले मारते-पीटते हैं. वहीं, पति सुधांशु का कहना है कि सपना मेरी मां की सेवा नहीं करना चाहती है. वो चाहती है कि संपत्ति में बंटवारा हो जाए और हम दोनों अपना चूल्हा अलग कर लें. मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों को समझाने में पुलिस को घंटों लग गए. बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया गया.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel