– अपराधियों ने बीच सड़क पर अपनी बाइक लगाकर पीड़ित को रोका कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर जिलेबिया मोड़ पहाड़ पर सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रूपये की लूट की वारदात घटित हुई है. घात लगाए पांच अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर आपाची बाइक खड़ी करके पहले सीएसपी संचालक को रोका, फिर हथियार का भय दिखाते हुए डिक्की में रखा डेढ लाख रूपये लूट लिए. सीएसपी संचालक से छीनी गयी मोबाइल को लूटेरों ने कुछ ही दूरी पर फेंक दिया. उक्त घटना 18 जून बुधवार की शाम करीब साढे पांच बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में लूट के शिकार हुए सीएसपी संचालक इंद्रदेव यादव पिता जगदीश यादव ग्राम लेटवा ने गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे सुईया थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने सुईया पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लूटकांड की जांच-पड़ताल शुरू की. इंद्रदेव यादव ने बताया है कि वह अपने गांव लेटवा में यूको बैंक का सीएसपी चलाता है. गत बुधवार को जिलेबिया मोड़ के पास बाइक रोका, बाइक रोकते ही पीछे से तीन अपराधियों ने पकड़कर हथियार सटा दिया. फिर डिक्की से रूपये निकाल कर सभी अपनी बाइक से भाग निकले. एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित सीएसपी संचालक के अनुसार लूट के तुरंत बाद सुईया थाना की गश्ती दल भी गुजरी है. लेकिन गश्ती दल को जानकारी नहीं दी गयी. लूटकांड के करीब सोलह घंटों बाद थाना को सूचना दी गयी है. पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. लूटेरा गिरोह की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है