फोटो 5 बांका 60 प्रेमी भांजा के साथ मंदिर में किये विवाह का तस्वीर. अमरपुर. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां दो बच्चे की मां अपने पति को छोड़कर अपने भांजे के साथ शादी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित पति रघुनाथपुर गांव निवासी शिवम कुमार ने बताया कि उनका विवाह सन् 2014 ई. को अमरपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी पोखर निवासी भागीरथ साह की पुत्री पूनम कुमारी के साथ हुआ था. विवाह के पश्चात उनकी पत्नी ने दो पुत्र को जन्म दिया. जिसमें आकाश कुमार (10) वर्ष तथा रिषी कुमार (08) वर्ष का है. विवाह के बाद दूर के रिश्ते में लगने वाले गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा गांव निवासी अंकित कुमार का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच दो दिन पूर्व उनकी पत्नी दोनो बच्चों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया. पीड़ित पति ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी का हर जगह खोजबीन किया लेकिन उनकी पत्नी का कहीं पता नहीं चल पाया. इस दौरान सोमवार की देर रात उनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर अंकित के साथ विवाह करने का एक फोटो भेज दिया और फोन के द्वारा सूचना दिया कि उन्होंने अंकित के साथ मंदिर में शादी कर लिया है. इसके बाद पीड़ित पति ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने दोनों बच्चों की बरामदगी का गुहार लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है