पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र की एक युवती, जो 29 जुलाई को मंदिर में पूजा करने घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी उसे पुलिस ने बाराहाट रेलवे स्टेशन से शादीशुदा अवस्था में बरामद कर लिया है. युवती के पिता ने 2 अगस्त को पंजवारा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और सोमवार को उसे बरामद कर महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया. मंगलवार को युवती को 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बांका न्यायालय ले जाया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कार्रवाई युवती के बयान के आधार पर की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है