स्थानीय लोग जिम्मेदार विभाग पर उठे सवाल. अमरपुर. थाना क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत जनकपुर गांव के दक्षिण बलिया बांध में बुधवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी. जनकपुर निवासी 55 वर्षीय विपिन मंडल की डूबने से मौत हो गयी. जिससे गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर विपिन मंडल खेत में काम के बाद स्नान करने के लिए बांध गया था. जहां फिसलकर गहरे पानी में डूब गया.घटना के संबंध में मृतक के परिजनो ने बताया कि मंगलवार को विपिन मंडल धान का बिचड़ा उखाड़ने बलिया बहियार गया था. जहां से संध्या में वापसी के बाद वह बांध में नहाने गया. तभी पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गये. घटना के वक्त कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे. जिन्होंने शोर मचाया. इसके बाद अन्य मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए शव को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ. ज्योति भारती ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जतायी है. वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी चंपा देवी सहित अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. मृतक का बड़ा पुत्र रामदेव कुमार मजदूरी करता है.जबकि मृतक की बड़ी पुत्री निशा कुमारी का विवाह मृतक ने अपने जीवन काल के दौरान ही कर दिया था. मृतक के अन्य पुत्र दिवाकर कुमार गांव के स्कूल में नवम वर्ग तथा छोटा पुत्र प्रभात कुमार पांचवीं क्लास का छात्र है. घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह से आक्रोशित होकर विभागीय अधिकारियो पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. लोगों का कहना है कि बलिया बांध जानलेवा हो गया है. विभागीय अधिकारी वर्षों से इस बांध की अनदेखी कर रहे हैं. न तो यहां रैलिंग लगायी गयी है और न ही गहराई दर्शाने वाले कोई संकेत. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है.बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है