Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बांका जिले के रजौन थाना पुलिस ने गुरुवार शाम वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें तहखाने में छिपाकर रखी गई 100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. ये शराब झारखंड से बिहार में लाई जा रही थी. पुलिस ने तस्करी में संलिप्त कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
तेज रफ्तार कार का पीछा कर पकड़ा तस्कर
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि बौसी की ओर से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. रजौन ब्लॉक के सामने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर जब पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की, तो एक कार तेजी से भागने लगी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर कार को पकड़ लिया.
कार के तहखाने से निकली भारी मात्रा में शराब
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर तहखाने में छिपाकर रखी गई 100 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के नैनोटरी गांव निवासी 21 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो अशोक पंजियारा का पुत्र है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
भागलपुर में होनी थी शराब की डिलीवरी
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि यह शराब भागलपुर में डिलीवर की जानी थी. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार और एसआई ऋषि राज शामिल थे.पुलिस ने जब्त शराब और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय तो नहीं है.