बांका. बेलहर विधानसभा में 4718.22 लाख की लागत से करीब 13 सड़कों का निर्माण होना है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. अब टेंडरिंग प्रक्रिया में है. मामले में बेलहर विधायक मनोज यादव ने बताया है कि इन सड़कों के निर्माण को लेकर पहल किया गया था. जिसमें 3 किमी की सूईया- बेलहर रोड़, 2.57 किमी सूईया बोडवा रोड़ से बिलारी तक, 2.8 किमी लालचंद टोला मोड़ से सूईया हरदिया खुर्द रोड़ तक, 2.25 किमी भूरना मध्य विद्यालय से विशु टोला तक, 1.3 किमी सूईया हरदिया पड़रिया रोड़ से ऊपर भेलवा तक, 2.98 किमी पेशराहा खिजुरिया रोड़ से हरदियाडीह नैयासी तक, 3.95 किमी खिजुरिया पैसराहा तक, पेसराहा से खिजुरिया पुल तक, कटोरिया सिमुलतल्ला से भैरोगंज तक, डैम रोड से कैलाश पहाड़ी तक आदि सड़क शामिल है. कहा कि इन सड़कों के निर्माण हो जाने से स्थानीय आवागमन को काफी सुविधा होगी. क्षेत्र के लोगों की डिमांड पर यह पहल की गई है. विधायक ने बताया है कि बेलहर विधानसभा के चहुंमुखी विकास को लेकर वे कृतसंकल्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है