अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड 9 में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ता की बहाली को लेकर वार्ड पार्षद रेखा देवी की अध्यक्षता में एक शिविर आयोजित हुई. शिविर में मुख्य रूप से रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए. शिविर में वार्ड से 15 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. सभी आवेदन का जांचोपरांत स्नातक के चार अभ्यर्थियों को आशा कार्यकर्ता पद के लिए योग्य माना गया, जिसमें सर्वाधिक अंक 66 प्रतिशत ममता कुमारी पति राजकुमार का था. अधिकारियों ने उनसे मूल प्रमाण पत्र की मांग की, जिसे दिखाने में अभ्यर्थी असमर्थ हो गयी. उन्होंने मूल प्रमाण पत्र दिखाने के लिए कुछ समय की मांग की, जिसपर अधिकारियों ने दो जून तक अस्पताल में आकर मूल प्रमाण पत्र दिखाने की बात कही. साथ ही स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगर दो जून तक मूल प्रमाण पत्र नहीं दिखा पायी तो आशा कार्यकर्ता पद पर दूसरे की बहाली कर दी जायेगी. रेफरल प्रभारी ने बताया कि शिविर में 15 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा दिया, जिसमें उच्च योग्यता चार अभ्यर्थियों का पाया गया. उच्च योग्यता के अनुसार ममता कुमारी का 66 प्रतिशत अंक, मौसम प्रिया का 62.05 प्रतिशत अंक, नयन देवी का 56 प्रतिशत अंक तथा प्रियंका कुमारी का 54.88 प्रतिशत अंक था. निर्धारित समय पर अगर ममता कुमारी मूल प्रमाण पत्र नहीं दिखा पायेगी तो आशा कार्यकर्ता पद पर मौसम प्रिया का चयन कर लिया जायेगा. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि वार्ड 12 में आगामी 5 जून को आशा कार्यकर्ता की बहाली के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, बीएचएम यशराज, अभिषेक कुमार घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है