21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में इस बार लगाये जायेंगे 16 लाख 21 हजार पौधे, डीएम ने दिया कई निर्देश

जिले में इस बार बड़े पैमाने पर पौधरोपण कराने की योजना है. आगामी पौधरोपण सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम अंशुल कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में बैठक ली है.

बांका. जिले में इस बार बड़े पैमाने पर पौधरोपण कराने की योजना है. आगामी पौधरोपण सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम अंशुल कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में बैठक ली है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, मनरेगा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, जीविका सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में इस बार करीब 16 लाख 21 हजार 100 पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें करीब 10 लाख पौधे वन विभाग के द्वारा विभागीय स्तर पर लगाया जाना है. शेष पौधारोपण कार्य विभिन्न विभागों के समन्वय एवं जन सहभागिता के माध्यम से किया जाना है. पौधरोपण को लेकर डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करें. ताकि जिले का पौधारोपण लक्ष्य प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सके. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीविका दीदी, कृषि वानिकी, विद्यालयी छात्रों, सरकारी विभागों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता शामिल है. वहीं इस महत्वपूर्ण कार्य में ग्राम स्तर पर पंचायतों की भूमिका भी सुनिश्चित करने की बात कही गयी. आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में भव्य रूप बड़े पैमाने पर पौधरोपण की योजना बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel