पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने शनिवार की देर शाम क्षेत्र के माराटीकर गांव के पास से एक साइकिल में टंगे झोले से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया. हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि माराटीकर गांव के समीप झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से आ रहा एक शराब तस्कर पुलिस वाहन को देख साइकिल छोड़ अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया. साइकिल के हैंडल पर लगे झोले से दो गैलन से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त करते हुए अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है