26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में 21 फीसदी धनरोपनी पूरी, बारिश से बिचड़े को बड़े पैमाने पर नुकसान

विगत सप्ताह हुई भारी बारिश की वजह से अभी भी खेत-बहियार में पानी भरा हुआ है. अच्छी बारिश की वजह से जहां तेजी से धनरोपनी हो रही है, वहीं किसानों की आस भी बंधी है.

शंभुगंज में सबसे अधिक 45 प्रतिशत हुई रोपनी

बांका. विगत सप्ताह हुई भारी बारिश की वजह से अभी भी खेत-बहियार में पानी भरा हुआ है. अच्छी बारिश की वजह से जहां तेजी से धनरोपनी हो रही है, वहीं किसानों की आस भी बंधी है. लेकिन, इस बीच चिंताजनक बात भी नजर आ रही है कि कई इलाकों में अत्यधिक बारिश का पानी जमा होने की वजह से धान के बिचड़े में गलन की शिकायत शुरु हो गयी है. मसलन, कई किसानों का बिचड़ा गल कर पूरी तरह नष्ट भी हो गया है. बहरहाल, किसान इसके लिए वैकल्पिक उपाय ढूंढ रहे हैं. दूसरी ओर बात धनरोपनी की आंकड़े की करें तो अबतक 21.74 फीसदी खेती लक्ष्य के विपरीत हो चुकी है. इस बार बांका में एक लाख 14 हजार 197 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा गया है. 12 हजार हेक्टेयर में बिहन तैयार किया गया है. विगत 21 जुलाई तक 24825 हेक्टेयर में खेती हो गयी है. धनरोपनी में सबसे आगे शंभुगंज प्रखंड है, यहां 45 प्रतिशत धान की रोपाई पूरी कर ली गयी है. सबसे पीछे कटोरयिा 14 प्रतिशत है. ग्रामीण क्षेत्र में धनरोपनी धीरे-धीरे वृहत रुप लेती जा रही है. सुबह ही महिला किसान व मजदूरों की झुंड बहियार की ओर कूच कर जाती है. मधुर गीत की लड़ी के साथ महिलाएं धनरोपनी करती नजर आ रही हैं.

खेतों में पानी जमने से बिचड़े को व्यापक नुकसान

भारी बारिश की वजह से अमरपुर, धोरैया, रजौन सहित कई अन्य क्षेत्र के बहियारों में धान बिचड़े को व्यापक नुकसान पहुंचा है. अमरपुर के किसान कमल वैद्य, सुनील वैद्य, चंदर मंडल, नरेश मंडल आदि ने बताया कि उन्होंने बिचड़ा तैयार किया था परंतु लगातार हुई बारिश के बाद खेत में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया. पानी की निकासी भी संभव नहीं हो पायी, चूंकि पूरा बहियार ही पानी ने लबालब भरा हुआ था. कई दिनों तक लगातार ऐसी स्थिति बनी रहने की वजह आखिरकार बिचड़ा गल गया. अब धनरोपनी में संकट आ गयी है. यही स्थिति अन्य कई बहियारों में भी है.

प्रखंडवार धनरोपनी का लक्ष्य और उपलब्धि (हेक्टेयर में)

प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि

अमरपुर 11818 1772बांका 9258 1666बाराहाट 9486 1897बेलहर 9059 1721बौंसी 8412 1682चांदन 8851 1327कटोरिया 7922 1109फुल्लीडुमर 5786 2025रजौन 12719 2435शंभुगंज 11611 5225

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel