27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलडीहा दुर्गा मंदिर में दी गयी 22 सौ पाठा की बलि

तेलडीहा दुर्गा मंदिर में दी गयी 22 सौ पाठा की बलि

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में सोमवार को पाठा बलि का आयोजन किया गया. जहां पाठा बलि देने के लिये सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी थी कि तेलडीहा दुर्गा मंदिर से लेकर हरिवंशपुर गांव में आधा किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक बलि दाताओं की कतारे लग गयी थी. जिसमें 2200 पाठा की बलि चढ़ाई गयी. इस दौरान मंदिर में पाठा बलि आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. जहां पहले आओ पहले संकल्प शुल्क रसीद कटाऔ और पाठा बलि दिलाकर जाओ के तर्ज पर व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मन्टू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल जवानों के साथ तेलडीहा दुर्गा मंदिर में तैनात थे. वहीं बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी भी तेलडीहा दुर्गा मंदिर में आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने और शांति पूर्ण रूप से पाठा बलि का आयोजन संपन्न कराने को लेकर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में डटे रहे. तेलडीहा दुर्गा मंदिर में पाठा बलि चढ़ाने के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर के बिजली, पानी, शौचालय और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. सोमवार को पाठा बलि का आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel