22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांप काटने से 30 वर्षीय महिला की मौत, झाड फूंक के दौरान हुई मौत

सांप काटने से 30 वर्षीय महिला की मौत,

बौंसी. बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के गोकुला गांव में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के विनोद कापरी की पत्नी 30 वर्षीय महिला रीना देवी अपने घर के कमरे में दीवाल पर टंगे थैली को उतार रही थी. इस बीच जहरीले सर्प ने उसके हाथ की उंगली में काट लिया. घटना के करीब तीन घंटे के बाद परिजन द्वारा महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शाहीन बानो को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी संख्या में मृत महिला के परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गये थे. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सांप काटने के बाद महिला को झाड़ फूंक करने ले जाया गया था. जिसकी वजह से अस्पताल आने में विलंब हुआ और उसकी मौत हो गयी. हालांकि डॉक्टर की पुष्टि के बाद भी परिजनों को संतोष नहीं हुआ और पुनः झाड़ फूंक करवाने के लिए लेकर गये. मौत की पुष्टि के बाद परिजन उसे घर ले गये. बताया जाता है कि मृत महिला तीन बच्चों की मां है. जिसमें एक पुत्र और दो पुत्री है. घटना के बाद से पति, बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel