23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटोरिया के तीन परीक्षा केंद्रों पर 328 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

डीएसएससी परिचारी (औद्योगिक विभाग) भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को कटोरिया के तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचारमुक्त ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ.

जिला योजना पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

कटोरिया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा डीएसएससी परिचारी (औद्योगिक विभाग) भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को कटोरिया के तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचारमुक्त ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ. उक्त परीक्षा में तीनों सेंटरों में कुल 328 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट सह जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार ने कटोरिया के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. कटोरिया स्थित इंटरस्तरीय ब्वॉयज हाईस्कूल में कुल 468 में से 112 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कुल 300 में से 81 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि बुनियादी उच्च विद्यालय करझौंसा में कुल 512 परीक्षार्थी में से 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के दौरान इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ पुष्पा कुमारी मुस्तैद रही. जबकि प्रोजेक्ट इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में मजिस्ट्रेट के रूप में डीईओ राम कुमार राजू, चांदन बीडीओ अजेश कुमार व केंद्राधीक्षक के रूप में प्रभारी प्राचार्या निशा सिंह मौजूद रहीं. वहीं बुनियादी उच्च विद्यालय करझौंसा में मजिस्ट्रेट के रूप में डीपीओ संजय कुमार, कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ व केंद्राधीक्षक के रूप में प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel