फोटो 17 बेलहर 1. कार्यक्रम का उद्घाटन करते गणमान्य लोग . बेलहर. प्रजापति विकास मंच बिहार की 38वां स्थापना दिवस बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ स्थित पूर्णिया धर्मशाला में मंगलवार को काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र पंडित, मुखिया संघ अध्यक्ष रामानंद पंडित, पूर्व प्राचार्य ब्रजकिशोर पंडित, संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार पंडित, सचिन सचिन चंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ शंखनाद व गणेश वंदना के साथ की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि प्रजापति विकास मंच की स्थापना के 38 साल बीत जाने के बाद भी बिहार में हमारे समाज की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है. हमारा समाज आज भी राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर काफी पिछड़ा है. राज्य की सरकार हमेशा हमारे समाज का समय-समय पर उपयोग लेते रहा है, लेकिन हमारे समाज की उत्थान के लिए कोई खास काम नहीं किया है. हमें अपने समाज की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास के लिए एक जुट होकर आगे आना होगा तथा अपनी समस्याओं के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेनी होगी. वक्ताओं ने बताया कि इस बार की आगामी विधानसभा चुनाव में हम लोगों को एक जुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी तथा बिहार विधानसभा में अपनी सजातीय प्रतिनिधि को चुनाव जीत कर भेजना होगा. मंच से घोषणा किया कि जो राजनीतिक पार्टी हमारे जातीय को अपना टिकट देगा. हम लोग उन्हें को अपना मत देकर सहयोग करेंगे. वहीं इस मौके पर डॉ उदय प्रजापति, चंदेश्वरी पंडित, सुरेंद्र पंडित, सुमन कुमार पंडित, सरयू पंडित सौभ्य, उमेश पंडित, डॉ संगीता कुमारी, संजू कुमारी, मुन्नी देवी, किरण देवी आदि लोग उपस्थित थे. वहीं मंच संचालन कृष्ण कुमार केशव द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है