यूरिया खाद की बोरियों के नीचे छिपायी गयी थी शराब
चांदन. चांदन थाना अंतर्गत देवघर-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर उच्च विद्यालय खेल मैदान के सामने रविवार की दोपहर चांदन पुलिस ने एक पिकअप मालवाहक वाहन से 80 कार्टून विदेशी शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में देवघर की तरफ से आ रही पिकअप वैन को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान यूरिया खाद की बोरियों की आड़ में छिपाकर ले जा रहे विभिन्न कंपनी की कुल 80 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त शराब की कुल मात्रा 717.840 लीटर बतायी जा रही है. मौके से पुलिस ने शराब तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के सुमन कुमार पिता दीपसागर सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है