धोरैया.
धनकुंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के काठबनगांव के पास से एक बाइक से 80 लीटर शराब बरामद की है. धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को देख तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. बाइक में तहखाना बनाकर रखी गयी पांच लीटर क्षमता वाले अलग-अलग प्लास्टिक पन्नी से कुल 80 लीटर देसी महुआ शराब बरामद मिली. थाना में बाइक मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है