27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांप के काटने से 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

सांप के काटने से 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

बांका. सदर थाना क्षेत्र के लिखनीकोझी गांव में सांप के काटने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.मृतका की पहचान लिखनीकोझी गांव निवासी दिनेश यादव की पुत्री शीला कुमारी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि शीला कुमारी अपने घर के आंगन में कुर्सी पर बैठी थी. इसी दौरान एक सांप ने उसके पैर में काट लिया. सांप के काटने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जबकि परिजनों के लिखित आवेदन पर पुलिस ने यूडिकेस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. फरार चल रहे वारंटी गिरफ्तार बांका. सदर पुलिस ने विषहारा गांव से एक गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी वीरेंद्र यादव पर न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था. जिस मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. गायब लड़की को पुलिस ने किया बरामद बांका. सदर थाना क्षेत्र के ककवारा मुस्लिम टोला से गायब एक लड़की को पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त टोला से गायब लड़की के बारे में परिजनों ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. जिस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़की को बरामद कर लिया है. आज आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel