जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के सिरुरायडीह गांव निवासी भागवत यादव का तेरह वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तीन दिनों से लापता है. वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय मढ़िया का कक्षा नौ का छात्र है. गत 18 जून को वह अपने घर से जयपुर बाजार साइकिल मरम्मत करवाने को निकला था, लेकिन आज तक लौट कर नहीं आया है. इस मामले में थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है