27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीच सड़क पर मृत पड़े सांड़ से टकराकर बाइक सवार मछली व्यवसाय की हुई मौत

एक अज्ञात वाहन के धक्के से मृत पड़े सांड़ से टकराकर सगुनिया गांव निवासी बाइक सवार मछली व्यवसायी मो. रियाज (35) की मौत हो गयी.

धोरैया. सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर गौरा चौक के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक अज्ञात वाहन के धक्के से मृत पड़े सांड़ से टकराकर सगुनिया गांव निवासी बाइक सवार मछली व्यवसायी मो. रियाज (35) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह प्रत्येक दिन की भांति अपने घर से मछली खरीदने कहलगांव जा रहा था. घटनास्थल के पास पहले से किसी अज्ञात वाहन के धक्के से बीच सड़क पर मृत पड़े सांड़ से बाइक सवार मछली व्यवसायी टकरा गया, जिससे वह दूर फेंका गया. सिर में गहरी चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर गस्ती में गुजर रहे धोरैया पुलिस द्वारा उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी अजीदख खातून एक ओर जहां बदहवास थी, वहीं उसकी चार पुत्री तथा तीन पुत्र भी काफी सदमे में हैं. घटना के बाद पुत्री समसुल खातून, शबाना, फरहाना, नेहा परवीन, पुत्र एजाज अंसारी, इरफान अंसारी, सनोवर का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं छोटे-छोटे बच्चों को तो मालूम भी नहीं है कि घर में क्या हुआ है. घटना से पड़ोसी भी काफी सदमे में है. स्थानीय ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमर अंसारी, मो. महफूज आदि ने बताया कि वह करीब 25-30 वर्ष पूर्व अमडीहा से यहां आकर बसा है. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel