22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिच्छू दंश से एक बालक व एक किशोर की हुई मौत, मचा कोहराम

गोंदरा गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में चार वर्षीय मासूम की गयी जान

-गोंदरा गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में चार वर्षीय मासूम की गयी जान कटोरिया/चांदन. आनंदपुर थाना क्षेत्र में घटित बिच्छू दंश की दो अलग-अलग घटनाओं में एक मासूम व एक किशोर की मौत हो गयी. आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढा पंचायत अंतर्गत गोंदरा गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जबकि विदायडीह गांव में बारह वर्षीय किशोर की मौत भी बिच्छू दंश से हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकरी के अनुसार असुढा पंचायत के गोंदरा गांव में अमित कुमार यादव व जूली कुमारी के चार वर्षीय इकलौता पुत्र हैप्पी कुमार को शनिवार की देर शाम बिच्छू ने पैर में डंक मार दिया था. परिजनों द्वारा पीड़ित बालक को बगल के मंदिर में ले जाकर नीर पिलाया जाने लगा. जब बालक की स्थिति काफी गंभीर होने लगी, तो उसे कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में देवघर रेफर कर दिया. देवघर पहुंचते ही मासूम हैप्पी कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बालक की मां जूली कुमारी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जबकि पिता अमित कुमार यादव, नाना सह किसान सलाहकार सुरेश यादव, दो छोटी-छोटी बहनों सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल रहा. इधर विदायडीह गांव निवासी बारह वर्षीय किशोर मो इशाद की भी मौत बिच्छू डंक से हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel