ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ा और चालक को धुनाई के बाद पुलिस को सौपा. फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामपुर मुख्य मार्ग लेटावरन के समीप रविवार को ट्रक के धक्का से एक बालक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हथियापाथर गांव की 70 वर्षीय मनकी देवी की मौत हो गयी थी. जिसका शव सुलतानगंज ले जाने के लिए ग्रामीण शव को कंधा देते हुए मुख्य मार्ग तक आया था. उक्त शव यात्रा में गांव से काफी संख्या में लोग मुख्य मार्ग तक आये थी. इसी बीच रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने केंदुआर झाझा गांव निवासी पांच वर्षीय रियांश कुमार को कुचल दिया. जिससे बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. इसके बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परिजनों की चिख पुकार से माहौल और गमगीन हो गया. उधर घटना के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास किया. जिसे ग्रामीणों ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया. इसके बाद चालक की पहले जमकर धुनाई कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चालक को मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में लिया. उधर कुछ समय के लिए उक्त मार्ग जाम हो गया. मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपांकर, कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटाया. पुलिस को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि गंभीर रुप से जख्मी ट्रक चालक रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर निवासी दिलीप यादव का पुत्र सौरभ कुमार को बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मां कविता देवी के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. नानी के शव यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्य मार्ग पर आया था रियांश.. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रियांश कुमार का घर केंदुआर पंचायत अंतर्गत झाझा गांव है. जो अपने मां कविता देवी के साथ नानी की मौत की खबर सुनकर आया था. जहां से शव अंतिम संस्कार के लिए सुलतानगंज के लिए ले जाया जा रहा था. मृतक बालक भी अपने मां के साथ नानी का शव को मुख्य मार्ग तक छोड़ने के लिए आया था. इसी बीच ट्रक ने कुचल दिया. वहीं घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है