शव का पहचान में जुटी पुलिस बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग रेलवे ब्रिज के बगल शहर के नेहरू कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी पर मंगलवार की शाम देवघर जमालपुर ट्रेन की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी. लड़की की मौत होने की सूचना मिलते ही एसआई पवन कुमार, सुनील कुमार, संगीता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सका है. वहीं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व जीआरपीएफ के टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से लड़की की पहचान को लेकर पूछताछ किया,लेकिन कुछ पता नहीं चला है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव का पहचान नहीं हो सका है. शव का पहचान को लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है