24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से पशुपालक समेत गाय की मौत, चार जख्मी

वज्रपात की चपेट में आने से पशुपालक समेत गाय की मौत, चार जख्मी

लहर. प्रखंड क्षेत्र के चार अलग-अलग जगह पर हुई वज्रपात की घटना से एक पशुपालक व एक गाय की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में चार अन्य लोग जख्मी हो गये. रविवार को एकाएक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से विष्णुनगर बकरार गांव में खेत में काम कर रहे किसान सिकंदर पंडित गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते उसे सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. वज्रपात की दूसरी चंपातरी गांव में तेज बारिश होने के कारण सुलो पासवान का एक गाय काली स्थान के पास जाकर खड़ी हो गयी. जहां वज्रपात होने से एक गाय की मौत हो गयी. वहीं तीसरी घटना जिलेबिया मोड़ स्थित कांवरिया पथ पर एक दुकान में बैठे सिवान जिला के एक कांवरिया जत्था के बगल में वज्रपात हो गयी. जिससे कई कांवरिया श्रद्धालुओं को झटका लगा. जिसमें 11 वर्षीय एक किशोर कांवरिया जख्मी होकर मूर्छित हो गया. परिजनों ने उसे जिलेबियामोड़ स्थित स्वास्थ्य शिविर में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से उसे बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी किशोर कांवरिया सिवान जिला अंतर्गत पचलकी गांव का वासुदेव राय का पुत्र बंटी कुमार बताया जा रहा है. जो अपने अन्य साथी संजय कुमार, अजय कुमार आदि के साथ सुल्तानगंज से देवघर बाहन से पूजा करने के लिए जा रहा था, जो जिलेबिया मोड़ में रुक कर घूम रहा था. तभी बारिश होने के कारण दुकान के पास जाकर सभी लोग बैठ गये थे. चौथी घटना चैती गांव में हुई. जहां गांव के ही पशुपालक विजय यादव अपनी मवेशी को लेकर गांव के ही पास का ऊपरली बहियार में मवेशी को चरा रहा था. तभी वज्रपात की चपेट में आने से वह गिरकर मूर्छित हो गया. परिजनों व ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया. लेकिन अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. पशुपालक की मौत के बाद पत्नी संगीता देवी, पुत्री लक्ष्मी कुमारी, चाचा कमोदी यादव, परिजन भवीस कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिलेबियामोड़ थाना के पुलिस ने अस्पताल में जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel