24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलहर विधायक ने करेंट से मृत युवक के आश्रित को सौंपा चार लाख का चेक

बेलहर विधायक मनोज यादव ने चांदन प्रखंड के कस्बा वसीला गांव में करंट से मृत युवक परमानंद यादव के पीड़ित आश्रित को चार लाख रुपये के मुआवजा का चेक प्रदान किया.

दिवंगत पंचायत समिति सदस्य के पीड़ित परिजनों से भी की मुलाकात

चांदन. बेलहर विधायक मनोज यादव ने चांदन प्रखंड के कस्बा वसीला गांव में करंट से मृत युवक परमानंद यादव के पीड़ित आश्रित को चार लाख रुपये के मुआवजा का चेक प्रदान किया. विदित हो कि विगत दिनों परमानंद यादव की मौत बिजली की करेंट लगने से हो गयी थी. विधायक मनोज यादव ने तुरंत ही पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था. जिस पर अमल करते हुए मृतक की पत्नी वीणा देवी को चार लाख राशि का चेक उन्होंने प्रदान किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है, किसी भी प्रकार का घटना या दुर्घटना में किसी की मौत होती है, तो अंदर से मुझे पीड़ा होती है. इससे पहले उत्तरी कसवा वसीला पंचायत के दिवंगत पंचायत समिति सदस्य सह कैलाश नाथ धाम मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद साह के पीड़ित परिजनों से बिजीखोरबा स्थित आवास पर मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना भी दी. फिर विधायक मनोज यादव ने अबरखा में कांवरिया धर्मशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता व आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित भी किया. इस मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार, मुखिया रामानंद पंडित, जदयू युवा के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार साह, संजीव भगत, तारिणी यादव, उमेश यादव, सुखदेव यादव, चेतन यादव, राजीव साह, पिंटू कुमार, सुभाष यादव, मनोज यादव, भुवनेश्वर तुरी कारू यादव, गोपाल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel